Search This Website

Saturday, 2 May 2020

लॉकडाउन में फंसे लोग जा सकेंगे वापस अपने घर, नहीं लगेगा कोई पास

लॉकडाउन की घोषणा के बाद से देश भर के प्रवासी मजदुर, स्टूडेंट सहित कई लोग दूसरे राज्य में फंस गए है तथा उन्हें अभी तक अपने गृह राज्य जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी लेकिन अब केंद्र सरकार ने ऐसे फंसे हुए लोगो को वापस जाने की अनुमति दे दी है। 



केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार हर राज्य को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्बंधित राज्य से आवाजाही तय करनी होगी। इसके बाद राज्य सड़क मार्ग के माध्यम से अपने लोगों को वापस ला सकेंगे तथा इसके लिए लोगों को कोई जरुरी पास लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


हाल ही में कई राज्यों द्वारा यह मांग उठायी गयी थी कि अन्य राज्य में फंसे हुए लोगों को लाने का आदेश जारी किया जाए, इसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि इसके लिए राज्यों को जल्द से जल्द गाइडलाइन तैयार करने को कहा है।

No comments:

Post a Comment